आधी कीमत में मिल रहा है यह वायरलेस सिक्योरिटी कैमरा

4/19/2018 6:17:24 PM

जालंधर- अगर अाप एक सिक्योरिटी कैमरे को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो यह खबर अापके लिए खास है। अब अाप D3D सिक्योरिटी के Ip वायरलैस कैमरे को लगभग अाधी कीमत में खरीद सकते हैं। अापको बता दें कि कंपनी ने अपने इस सिक्योरिटी कैमरे को 6,500 रुपए की कीमत में लांच किया था। वहीं अब अाप इसे लगभग 57 प्रतिशत डिस्काउंट के बाद 2,799 रुपए में ई- कॉमर्स साइट स्नैपडील से खरीद सकते हैं।

 

स्पेसिफिकेशन्स 

D3D सिक्योरिटी के इस Ip वायरलैस कैमरे के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी बॉडी प्लास्टिक की है और यह केवल 5W की बिजली की खपत करता है। इसका रेसोलुशन 1280 x 720 है और इसकी रेंज 20-25 मीटर तक की है। इसमें 3.6 mm का लेंस दिया गया है जोकि अॉडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है।

 

इसमें वाईफाई की भी सपोर्ट दी गई है जिससे यह स्मार्टफोन के साथ भी अासानी से क्नैक्ट हो सकता है। वहीं इसमें मोशन डिटेक्टर, ई-मेल के साथ एक साल की वारंटी भी दी जा रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static