इस तरह अासानी से ठीक करें अपना खराब हुअा मेमोरी कार्ड

8/12/2017 9:03:25 PM

जालंधर- अाज के समय में जितना फ़ोन हमारे लिए जरुरी हैं ठीक उसी प्रकार मेमोरी कार्ड भी हमारे फ़ोन के लिए जरुरी हैं। यही एक ऐसी चीज़ हैं जिसमे हम अपने डाटा को सेव रख सकते हैं। परन्तु कई बार यह देखा जाता है कि कुछ कारणों से मेमोरी कार्ड ख़राब हो जाते हैं
जिसमें मेमोरी कार्ड में वायरस आदि का होना प्रमुख कारण है। अाज हम अापको इस परेशानी से छुटकारा पाने के लिए जानकारी दे रहे है। अाइए जानते है इसके बारे में..


सबसे पहले मेमोरी कार्ड को कंप्यूटर से कनेक्ट कर के Ctrl+R प्रेस कर RUN कमांड को ओपन करें । इसके बाद इसमें CMD type कर एंटर करें। अब अपने मेमोरी कार्ड का नाम उसमे डालें जैसे की अगर ड्राइव का नाम F: है तो F: type or एंटर करें इसके बाद Format F: type कर एंटर करें।

इस ￰प्रोसेस होने के बाद आपको एक confirmation मेसेज आएगा अब इसमें Yes के लिए Y या No के लिए N दबाएं अब Y पर click करने के बाद file format होना शुरू हो जाएगा और आपका मेमोरी कार्ड सही हो जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static