चलते फिरते घर से कम नहीं हैं यह स्पैशिएलिटी व्हीकल
2/15/2018 10:34:31 AM

नई दिल्लीः ऑटो एक्सपो 2018 में मध्य प्रदेश की व्हीकल मॉडीफाइड कम्पनी पिनैकल (PINNACLE) ने फिनटेजा (Finetza) मोटरहोम को प्रदर्शित किया है। इसमें दो बैडरूम, एक अटैच बाथरूम व एक किचन बनाया गया है। आपको बता दें कि इसमें लगे बैड सोफे में कन्वर्ट हो जाते हैं जिस पर बैठकर आप टीवी आदि का भी आनंद ले सकते हैं। इसमें बनाए गए किचन में छोटे फ्रंज को लगाया गया है जिसमें आप खाने पीने का सामान रख सकते हैं। इसकी सनरूफ को खोलकर आप सुहावने मौसम का लुत्फ उठा सकते हैं। एक टैबलेट के जरिए आप इसमें लगे सोफे को बैड में बदल सकते हैं व टीवी के चैनल को चेंज भी कर सकते हैं। इसमें ऐसे तमाम फीचर्स दिए गए हैं जो एक लग्जरी होटल में आपको मिलते हैं।
स्पैसिफिकेशन्स
सिटिंग और स्लीपिंग कपैसिटी - सीट्स 7/ स्लीपिंग 4
इंटीरियर - स्टाइलिश इंटीरियर, पुश कार्पेट फ्लोरिंग
इनफोटेंनमेंट - 2 कर्वड LED स्मार्ट TV's, मल्टी मीडिया प्लेयर
चार्जिंग पोट्र्स - स्क्च और पावर आउलैट, 230V एक्सटर्नल पावर हुकअप
ऑन बोर्ड वाशरूम - वाशबेसन, बाओ WC