Micromax के इस स्मार्टफोन में है एंड्रॉयड 7.0 नूगा, जानें कीमत

7/18/2017 12:01:38 PM

जालंधर - भारत की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने सोमवार को अपनी कैनवस सीरीज़ का नया स्मार्टफोन कैनवस 1 लांच कर दिया। इसकी कीमत 6,999 रुपए है। कंपनी ने एक साल की वारंटी के तहत 100 दिन तक रीप्लेसमेंट का वादा किया है। माइक्रोमैक्स कैनवस 1 मैट ब्लैक और क्रोम ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। कंपनी ने मई में 11,999 रुपए वाला कैनवस 2 लांच किया था।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच 2.5डी एचडी ( 720x1280 ) इनसेल डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर है। स्मार्टफोन में 2 जीबी रैम और 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। यह फोन 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है। कैमरे की बात करें तोे इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।  स्मार्टफोन को पावर देने  के लिए 2500 एमएएच की बैटरी है।

कनेक्टिविटी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 4जी वीओएलटीई के अलावा जीपीएस, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। फोन का डाइमेंशन 143x 71x 8.3 मिलीमीटर और वज़न 150 ग्राम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static