इस स्मार्टफोन पर मिल रहा है 13,568 रुपए का डिस्काऊंट

7/10/2017 5:38:02 PM

जालंधर : विंडोज स्मार्टफोन्स का मार्कीट शेयर न के बराबर ही है लेकिन अगर आप उन लोगों में से हैं जो विंडोज फोन पसंद करते हैं तो माइक्रोसाॅफ्ट ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमतों में भारी कटौती कर दी है। माइक्रोसाॅफ्ट के लुमिया 950 एक्स.एल. स्मार्टफोन की कीमत 200 डाॅलर (लगभग 13,568 रुपए) कम हो गई है। कीमत में भारी कटौती के बाद अब लुमिया 950 एक्स.एल. के शुरूआती वेरिएंट की कीमत 299 डाॅलर (लगभग 20,285 रुपए) होगी। हालांकि भारत में यह फोन आॅऊट आफ स्टाक है। 

अगर आप एक अच्छा विंडोज फोन खरीदना चाहते हैं तो एच.पी. ईलाइट एक्स3 की तरफ अपना रुख कर सकते हैं क्योंकि लुमिया 950 एक्स.एल. में जहां स्नैपड्रैगन 810 प्रोसैसर लगा है वहीं ईलाइट एक्स3 में स्नपैड्रैगन 820 प्रोसैसर लगा है। एच.टी. ईलाइट एक्स3 पर भी डिस्काऊंट मिल रहा है लेकिन इसकी कीमत 649 डाॅलर (लगभग 44,031 रुपए) है। हालांकि इस कीमत पर फोन के साथ डैस्क डाॅक भी मिलता है जिससे ईलाइट एक्स3 को डैस्कटाॅप पी.सी. में बदला जा सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static