दमदार बैटरी और पावरफुल कैमरे से लैस है ये स्मार्टफोन्स, कीमत 10,000 रुपए से भी कम

11/11/2017 9:12:07 AM

जालंधरः स्मार्टफोन बाजार में आए दिन कोई न कोई कंपनी अपना नया स्मार्टफोन पेश करती रहती हैं। वैसे तो बाजार में बेहतरीन फीचर्स से लैस बुहत सारे फोन है लेकिन जब बात आती है एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदने की तो उस समय यह तय कर पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि अपने लिए किस फोन का चुना जाए। आज हम आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए अपनी लिस्ट में कुछ ऐसे फोन्स की जानकारी लेकर आए है जिनके फीचर्स देख कर आप ये तय कर सकते हैं कि कौन-सा फोन आपके लिए बैस्ट है। 

 

शाओमी रेडमी नोट 4
कीमत- 9,999 रुपए

डिस्प्ले  5.5 इंच HD
रैम  3GB
इंटर्नल मैमोरी  32G
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  4000mAh

 

लेनोवो K6 Power 
कीमत- 9,260 रुपए

डिस्प्ले  5 इंच HD
रैम  3GB
इंटर्नल मैमोरी  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  4000mAh

 

मोटो E4 प्लस
कीमत- 9,499 रुपए

डिस्प्ले  5.5 इंच HD
रैम  3GB
इंटर्नल मैमोरी  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  5000mAh

 

माइक्रोमैक्स कैनवास इफिनिटी 
कीमत 9,999 रुपए

डिस्प्ले  5.7 इंच HD
रैम  3GB
इंटर्नल मैमोरी  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  16MP
बैटरी  2900mAh

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static