BSNL का ये प्लान हुअा अपडेट, अब मिलेगा 157GB डाटा

4/19/2018 2:52:44 PM

जालंधरः टैलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बी.एस.एन.एल.) ने अपने 949 रुपए वाले प्लान को अपडेट कर दिया है। अब इस प्लान में यूजर्स को 157 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही यूजर्स अनलिमिटेड कॉल्स व हर दिन 100 मैसेज का लुफ्त उठा सकेंगे। इस प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्लान में यूजर्स को हर दिन 1 जीबी डाटा दिया जाएगा, लेकिन 1 जीबी डाटा खत्म होने के बाद इसकी इंटरनेट स्पीड 40 Kbps रह जाएगी। 

 

जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने इस प्लान को 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ पेश किया है, लेकिन इसमें  158-365 दिनों के बीच ग्राहकों को किसी भी नेटवर्क पर कॉल के लिए प्रतिमिनट 60 पैसे, लोकल SMS करने के लिए 25 पैसे और एसटीडी मैसेज के लिए 35 पैसे देने होंगे। यानी इस प्लान का फायदा अाप केवल 157  दिनों तक उठा सकते है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static