BSNL अपने पोस्टपेड यूजर्स के लिए जल्द पेश करेगी यह नया प्लान
2/24/2018 4:29:21 PM

जालंधर- टेलीकॉम मार्केट में इस समय चल रही कड़ी प्रतिस्पर्धा में यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए BSNL अपने Postpaid यूजर्स के लिए एक नए प्लान को पेश करने की योजना बना रही है। अाइए जानते हैं इसके बारे में...
प्लान डिटेल
बीएसएनएल के इस ऑफर के तहत पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपए में अनलिमिटेड कॉलिंग की सेवा दी जाएगी। इस ऑफर की पुष्टि BSNL के सीएमएडी ने भी की है। BSNL के सीएमडी अनुपम श्रीवास्तव ने कहा ट्विटर चैट में कहा कि हम जल्द ही 399 रुपए का प्लान लांच कर रहे हैं और इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग दी जाएगी। हांलाकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि इस प्लान में केवल अनलिमिटेड कॉलिंग की ही सुविधा दी जाएगी यह फिर डाटा भी मिलेगा।