गूगल प्ले स्टोर में शामिल हुआ यह नया फीचर

4/8/2018 7:58:42 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने अपने एंड्रायंड यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए अपने प्ले स्टोर को अपडेट किया है। नए अपडेट यूजर्स को यह देखने के मदद करेगी कि एप्प के लिए जारी हुई अपडेट में किन नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

 

वहीं इससे पहले अगर किसी यूजर को यह देखना चाहता था कि एप्प की अपडेट में क्या नया फीचर अाया है तो उसे एप्प को अोपन करना पड़ता था। हांलाकि अब यूजर्स अपडेट पेज को अोपन करके जब एप्प के नीचे बने हुए एक arrow पर क्लिक करेगें तो उन्हे  या सारी जानकारी मिल जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static