जल्द Twitter में शामिल होने जा रहा है यह खास फीचर

3/11/2018 5:06:21 PM

जालंधर- माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर अपने यूजर्स को जल्द एक नया तोहफा दे सकता है। जिसमें कंपनी ट्वीट को एडिट करने का फीचर जल्द ला सकता है। सूत्रों के मुताबिक, ट्विटर ने यूजर्स की लंबे समय से की जा रही मांग को देखते एडिट फीचर पर काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, ट्विटर शुरुआत में अपने यूजर्स को सिर्फ एक बार एडिट करने का मौका देगा और सिर्फ एक शब्द को ठीक करने मौका देगा। हालांकि अभी यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि यह फीचर कब तक लांच होगा।

 

वहीं इससे पहले कंपनी ने पिछले साल ट्वीट करने की करैक्टर लिमिट बढाई है। यूजर्स अब 280 करैक्टर्स के ट्वीट कर सकते हैं। पहले यूजर्स सिर्फ 140 करैक्टर के ट्वीट कर सकते थे। इसके अलावा बता दें कि ट्विटर ने साल 2017 की चौथी तिमाही में 33 करोड़ मासिक एक्टिव यूजर्स के साथ 73.2 करोड़ रुपये का राजस्व दर्ज किया है, जिसमें शुद्ध आय 9.1 करोड़ डॉलर थी। यह देखना दिलचस्प होगा कि इस नए फीचर के लांच होने के बाद इसे यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static