WhatsApp और Paytm को टक्कर देगा Google TEZ का यह नया फीचर
3/6/2018 5:35:12 PM
जालंधर- ई-वॉलिट कंपनी पेटीएम ने यूजर्स को अपनी और अाकर्षित करने के लिए एप्प में चैटिंग का फीचर दे दिया है। नए फीचर के बाद आप गूगल तेज एप्प से भी पैसे भेजने के साथ-साथ मैसेज भी भेज सकेंगे और चैट कर सकेंगे। हालांकि यह फीचर अभी कुछ ही यूजर्स के लिए है। उम्मीद की जा रही है कि धीरे-धीरे यह फीचर सभी यूजर्स के लिए जारी कर दिया जाएगा।
गूगल के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, 'हमने तेज एप्प में मैसेज भेजने का विक्लप दे दिया है ताकि आप जिसे पैसे भेजें उससे मैसेज करके कन्फर्म भी कर सकें।' इसके लिए एप्प में एक अलग से Pay और Request बटन दिया गया है। गौरतलब है कि भारत में गूगल तेज के 12 मिलियन (1.2 करोड़) यूजर्स हैं।
बता दें पिछले साल नवंबर में पेटीएम ने Inbox नाम का एक नया टूल पेश किया था। पेटीएम Inbox फीचर पूरी तरह से एक मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है, जिसे यूजर्स मैसेज, फोटो और पैसे सेंड और रिसीव करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं नए फीचर में मनी ट्रांसफर करने के लिए कॉन्टेक्स्ट को एड किया गया है, ताकि यूजर्स एक-दूसरे के साथ मैसेजिंग के माध्यम से बातचीत कर सकें।

