ऑटो एक्सपो में लांच होगी Mahindra की यह बाइक, बुकिंग शुरु
1/20/2018 4:34:46 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा की नई बाइक मोजो UT300 क्रैब को लांच करने वाली है। वहीं कई डीलर्स से इस बाइक की बुकिंग भी शुरू कर दी है और 5,000 रुपए टोकन मनी के साथ इसे बुक किया जा सकता है। इस बाइक की अनुमानित एक्सशोरूम कीमत 1.3 से 1.4 लाख रुपए हो सकती है और कंपनी इसे अगले महीने की शुरूआत में पेश करेगी।
इंजन
हाल ही में उपलब्ध फोटोज़ के हिसाब से कंपनी ने इस बाइक में फ्यूल इंजैक्शन नहीं दिया है। इस बाइक में पिछले मॉडल की तरह ही 295cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है। यह इंजन 8000 rpm पर 27 bhp की पावर और 5500 rpm पर 30 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी ने इस बाइक को भी पिछले मॉडल की तरह 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है।
फीचर्स
महिंद्रा मोजो UT300 क्रैब में नए टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और पिछले हिस्से में मॉनोशॉक सस्पेंशन यूनिट दी है। इसके अलावा फ्रंट कोल में गोल्ड की जगह अब ब्लैक फिनिश वाले ट्विन-बार्स दिए गए हैं। अब देखना होगा कि लांच के बाद इस बाइक को मार्केट से कैसा रिस्पांस मिलता है।