ये है दुनिया का सबसे पहला और सबसे बड़ा कैमरा
2018-01-05T17:09:15.953

जालंधर- फोटोग्राफी एक एेसी कला है जिससे अाप अपने जीवन के खास पलो को यादगार बना सकते है। वहीं अाज के समय में स्मार्टफोन अाने के बाद कैमरा एक नार्मल चीज हो गया है। जबकि एक समय था जब कैमरा का साइज इतना बड़ा था कि आप उससे घर में नहीं रख सकते थे। अाइए जानते हैं दुनिया के सबसे पहले और बड़े कैमरे के बारे में..
जोर्ज नाम के व्यक्ति ने वर्ष 1900 में एक कैमरा बनाया जोकि उस समय 5000 डॉलर का लागत से बना था। इस कैमरे को उठाने के लिए और चलाने के लिए करीब 15 लोगों की जरूरत होती थी और इस कैमरे से जो भी फोटो लिया जाता था उसका साइज करीब 8x 4.5 फीट था। वहीं अगर इस कैमरे की कीमत को अाज के हिसाब से देखें तो यह कीमत 3 लाख से भी ज्यादा है।