हवा को साफ करेगा भविष्य का यह कार टायर
3/10/2018 7:30:02 PM

जालंधर- प्रदूषण व हवा में बढ़ती कार्बनडायऑक्साइड की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए अमरीकी टायर निर्माता कम्पनी गुडईयर ने ऐसे टायर कानसैप्ट को दिखाया है जो हवा से कार्बनडाआक्साइड को सोख कर ऑक्सीजन को रिलीज़ करता है। जिनेवा मोटर शो में इस टायर को पेश किया गया है।
गुडइयर यूरोप, मध्य पूर्व और अफ्रीका के प्रेसिडेंट, क्रिस डेलेनी ने कहा, "2050 तक शहरों की आबादी काफी बढ़ेगी और इसके सात ही परिवहन नेटवर्क की मांग काफी बढ़ेगी और शहरी गतिशीलता और विकास की सबसे अधिक चुनौतियों का समाधान करने में परिवहन महत्वपूर्ण होगा।
यह गुडईयर Oxygene टायर हवा से C02 व गीली जमीन से होने वाले मयस्चर को सोख लेता है और हवा में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाने में मदद करता है। गूडईयर का कहना है कि पैरिस में सड़क पर हर रोज 2.5 मिलीयन व्हीकल्स चलते हैं ऐसे में इस टायर से 4,000 टन कार्बनडाअॉ्साइड सोखी जाएगी और 3,000 टन ऑक्सीजन रिलीज होगी।