इंस्टाग्राम में अाने वाला है व्हाट्सएप्प का यह फीचर

1/20/2018 2:47:09 PM

जालंधर- प्रसिद्व फोटो शेयरिंग इंस्टाग्राम ने अपने यूजर्स को और बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से अपनी एप्प में एक नया फीचर एड किया है। इस नए फीचर का नाम Show Activity Status है और इसकी मदद से यूजर्स को पता चल जाएगा कि कोई यूजर्स लास्ट कितने बजे तक एक्टिव था। बताया जा रहा है यह फीचर जल्द ही एंड्रॉयड और iOS के लिए पूरी तरह से रिलीज कर दिया जाएगा।

 

यह फीचर डिफॉल्ट रूप से एक्टिव होगा लेकिन आप चाहें तो सेटिंग्स में जाकर इसे डी-एक्टिव भी कर सकते हैं। हालांकि अगर आप अपना एक्टिविटी स्टेटस ऑफ कर देते हैं तो आप दूसरे की भी एक्टिविटी स्टेटस नहीं देख पाएंगे।

 

बता दें कि लास्ट सीन या लास्ट एक्टिव फीचर फेसबुक मैसेंजर और WhatsApp में बहुत पहले से ही है। वहीं अब फेसबुक ने इसे अपने प्लेटफॉर्म Instagram के लिए भी जारी किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static