गूगल क्रोम के नए वर्जन में शामिल हुअा यह खास फीचर

1/29/2018 4:36:55 PM

जालंधर- टैक जायंट गूगल ने इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान पॉप-अप होने वाले वीडियो ऐड से यूजर्स को निजात दिलाने के लिए ब्राउजर क्रोम का नया वर्जन रिलीज़ किया है। इसके जरिए यूजर्स इन्हे हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं। इसके अलावा गूगल ने क्रोम 64 बाउजर के साथ विडोज़ यूजर्स के लिए हाई डायनमिक रेंज (HDR)इमेजिंग सपॉर्ट को भी जोड़ा है।

 

'द इंडिपेंडेंट' ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया, 'विंडोज़, मैक और लाइनक्स के लिए उपलब्ध क्रोम 64 के नए वर्जन के जरिए आप ऐसी वेबसाइट्स को हमेशा के लिए म्यूट कर सकते हैं जिनमें विडियो अपने आप प्ले होने लगते हैं।' 

 

एेसे करेगा काम 

म्यूट करने के लिए यूजर्स को पहले ओमनीबार के लेफ्ट तरफ पर या गूगल सर्च बॉक्स वाले अड्रेस बार पर 'व्यू साइट इन्फर्मेशन' के सिंबल पर क्लिक करना होगा। हालांकि इसके जरिए पुराना 'म्यूट टैब' का फीचर हट जाएगा। बता दें कि इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपका पीसी पूरी तरह अपडेट होना चाहिए और HDR को सपॉर्ट करने वाला मॉनिटर और ग्राफिक कार्ड भी होना चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static