इस साल के आखिर में इन कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट, 45,000 रुपये की होगी बचत

12/27/2020 2:42:36 PM

ऑटो डैस्क: इस साल के आखिर में कार निर्माता कंपनियों ने अपने वाहनों पर भारी डिस्काउंट दे दिया है। आज हम आपको ऐसी तीन एंट्री लैवल कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी कीमत भी कम है और आपको इन पर दिसंबर के आखिरी दिनों में भारी डिस्काउंट भी मिल रहा है। इन कारों में मारुति सुजुकी अल्टो, रेनो क्विड और डैटसन रेडी गो कार शामिल है। आज हम आपको इन तीनों कारों के साथ मिलने वाले ऑफर्स के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

मारुति सुजुकी अल्टो पर मिल रहा खास ऑफर

मारुति सुजुकी इन दिनों अपनी एंट्री लैवल कार अल्टो पर कुल मिला कर 36,000 रुपये तक की छूट दे रही है। इनमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। इसके अलावा कंपनी 6,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है। मारुति सुजुकी अल्टो की शुरुआती कीमत 2.94 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है।

PunjabKesari

रेनो क्विड के दोनों वेरिएंट्स पर मिल रहा अलग-अलग ऑफर

रेनो क्विड के AMT वेरिएंट पर इन दिनों 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसमें 20,000 रुपये का कैश डिस्काउंट 15,000 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये तक का कॉर्पोरेट बोनस शामिल है। इसके अलावा बात की जाए रेनो क्विड के अन्य वेरिएंट्स की तो इन पर कुल 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिनमें 15,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 15,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है। PunjabKesari

डैटसन रेडी-गो

डैटसन की रेडी-गो कार पर ग्राहकों को कुल 45,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 9000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस, 5000 रुपये का कार्पोर्ट ऑफर और 11,000 रुपये का इयर एंड बोनस शामिल है। Datsun Redi-Go की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.83 लाख रुपये है, जो इसके टॉप वेरिएंट 4.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

PunjabKesari

ध्यान में रहे कि ये ऑफर 31 दिसंबर 2020 तक के लिए ही वैलिड हैं। डीलर ऑफर को अपने हिसाब से बदल भी सकते हैं। कार को खरीदने से पहले जरूरी है कि आप आधिकारिक डीलरशिप पर जाकर इस ऑफर के बारे में अच्छे से पता जरूर कर लें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static