लैपटॉप यूजर्स के लिए बेस्ट है ये बैग्स, जानें कीमत और खासियतें

Sunday, Sep 17, 2017-04:05 PM (IST)

जालंधरः अाज के समय में लैपटॉप सभी के लिए एक जरुरी साधन बन गया है। लैपटॉप का इस्तेमाल स्टूडेंट से लेकर गेमर्स तक सभी करते हैं। ऐसे में लैपटॉप को सुरक्षित कहीं भी ले जाने के लिए आपको बैग की भी जरुरत होती होगी। यहां हम आपको ऐसे ही कुछ बैग्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो खासकर गेमर्स को ध्यान में रखकर बनाए गए हैं।  

 

GT Omega Racing Backpack -

इस कंपनी ने अपना पहला बैकपैक लांच किया है। जिसकी कीमत 70 डॉलर रखी गई है। बता दें कि इसे अाप तीन डिजाइन में खरीद सकते है। खासियत की अगर बात करें तो, इनमें आप 17.3 इंच साइज तक के लैपटॉप को रख सकते हैं। साथ ही, यह पैडेड कम्पार्टमेंट के साथ पेश किया गया है जो दोनों तरफ से शॉक-प्रुफ है। बैग में दिए गए पैड आपके लैपटॉप को सुरक्षित रखते हैं जिससे कि यह कहीं टकराने या गिरने से टूटे ना। यह एक वाटरप्रुफ बैग है।

 

Dell Gaming Backpack 15 -

यह बैग बाजार में मौजूद है अौर इसमें 15 इंच के लैपटॉप और एक्सेसरीज को आसानी से रख सकते है।  इसमें आपका महंगा लैपटॉप पानी से सुरक्षित रहेगा। इसके अंदर फोम पैड का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही इसमें कई पॉकेट्स दिए गए हैं जहां आप अपनी जरुरी एक्सेसरीज को रख सकते हैं। इसकी कीमत 7,209 रुपए है। 

 

Astro Gaming Scout -

यह बैग काफी बड़ा है। इसका बैलिस्टिक नायलॉन से लैस स्ट्रैप काफी मजबूत है। इसकी कीमत तकरीबन 80 डॉलर के आस-पास है।

Alienware Vindicator Briefcase

इस बैग में आप 17 इंच तक के लैपटॉप को रख सकते हैं। इसमें आप हेडसेट, माउस समेत और भी जरुरी सामान रख सकते हैं। इस बैग की बनावट काफी मजबूत है। इसमें कई सारे पैडिंग और लैपटॉप कम्पार्टमेंट दिए गए हैं। कंपनी ने इस बैग को लगभग 90 डॉलर की कीमत में पेश किया है।

Related News

Apple ने लॉन्च किए iPhone 16, iPhone 16 Pro सीरीज और अन्य नए गैजेट्स: जानिए भारतीय कीमतें, फीचर्स और अपडेट्स

भारतीय ग्राहकों के लिए HMD लेकर आई शानदार स्मार्टफोन, जानें डिटेल

Samsung Galaxy A15 सस्ते में खरीदने का सुनहरा मौका, कीमत में की गई इतनी कटौती

Realme ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, बिक्री शुरू होने पर मिलेगी बंपर छूट

आ गया Samsung का सस्ता स्मार्टफोन, कीमत 8 हजार से भी कम

Vivo ने भारत में लॉन्च किया शानदार स्मार्टफोन, 19 सितंबर से शुरू होगी बिक्री

गेमिंग के शौकीनों के लिए लॉन्च हुआ Realme Narzo 70 Turbo 5G स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ Motorola Razr 50 Flip फोन, 20 सितंबर से शुरू होगी सेल

Motorola ने भारतीय ग्राहकों के लिए लॉन्च किया Edge 50 Neo स्मार्टफोन, मिलती हैं शानदार खूबियां

भारत में लॉन्च हुआ JioPhone Prima 2, चलेगा YouTube और कर सकेंगे UPI Payment