ये हैं जियो के सबसे सस्ते प्लान, कीमत 100 रुपए से भी कम
3/11/2018 5:06:34 PM

जालंधरः टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ समय पहले अपने तीन सस्ते प्लान पेश किए थे, जो यूजर्स द्वारा अभी भी काफी पसंद किए जा रहे है। इन प्लान में 19 रुपए, 52 रुपए और 98 रुपए वाले प्लान शामिल है। इन प्लान्स के तहत ग्राहक इंटरनेट डाटा और अनलिमिटेड कॉलिगं का लुफ्त उठा सकते हैं। साथ ग्राहकों को इन प्लान्स में मैसेज की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि तीनों प्लान्स की वैधता अलग-अलग है।
19 रुपए वाला प्लानः
डाटा- 0.15जीबी
कॉल- अनलिमिटेड
मैसेज- 20
वैधता- 1 दिन
52 रुपए वाला प्लानः
डाटा- 1.05जीबी
कॉल- अनलिमिटेड
मैसेज- 70
वैधता- 7 दिन
98 रुपए वाला प्लानः
डाटा- 2.1जीबी
कॉल- अनलिमिटेड
मैसेज- 140
वैधता- 14 दिन