Youtube के मोबाइल एप्प पर शामिल हुए ये कमाल के फीचर्स

8/8/2017 6:06:57 PM

जालंधर- दिग्गज वीडियो अपलोडिग साइट यूट्यूब ने अपने मोबाइल एप्प यूजर्स के  लिए एक नया फीचर पेश किया है। जानकारी के मुताबिक शेयरिंग टैब नामक इस फीचर से यूजर्स सीधा अपने संपर्कों के साथ वीडियो को साझा कर सकते हैं। इसके साथ ही यूजर्स को एक निजी चैट का विकल्प भी मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स आसानी से चैट कर पाएंगे। बता दें कि कंपनी ने पिछले साल मई में कुछ चुनिंदा उपयोगकर्ताओं के साथ इस फीचर को लेकर बीटा संस्करण का परीक्षण शुरू किया था। हांलाकि यह फीचर डेस्कटॉप वर्जन पर फिलहाल उपलब्ध नहीं है।

PunjabKesari

इस नए फीचर को यूजर्स की प्रतिक्रिया के आधार पर शुरू किया गया है। वीडियो के नीचे के शेयर बटन अब यूट्यूब पर आपके संपर्कों की प्रोफाइल दिखाते हैं। जिससे सूची से कई संपर्क चुनना संभव हो सका है। वहीं एक बार बातचीत शुरू होने के बाद आप चैट स्ट्रीम में वीडियो पर चर्चा कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अधिक लोगों को आमंत्रित कर सकते हैं या अधिक वीडियो साझा कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static