सैमसंग के इस स्मार्टफोन को जल्द ही मिल सकता है नॉगट अपडेट

8/29/2017 11:56:26 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग का स्टैंडर्ड डिवाइस गैलेक्सी J7 स्मार्टफोन भारत में साल 2015 में एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लांच किया गया था।अब एक बार फिर इस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ WFA से वाईफाई सर्टिफिकेशन प्राप्त करते हुए ऑनलाइन देखा गया है।  इससे पहले जून में भी सैमसंग गैलेक्सी J7 (2015) को एंड्रॉयड 7.0 नॉगट के साथ वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला था। 

 

ऑनलाइन लिस्टिंग के अनुसार, कहा जा रहा है कि सैमसंग शायद एंड्राइड 7.0 नौगट सॉफ्टवेयर की टेस्टिंग कर रहा है, जिसके बाद जल्द ही Galaxy J7 स्मार्टफोन के लिए इसे जारी किया जा सकता है। वहीं, पिछले साल इस स्मार्टफोन को एंड्राइड लॉलीपॉप से एंड्राइड 6.0.1 मार्शमैलो में अपडेट किया गया था।

 

वहीं, इस लिस्टिंग में एंड्राइड 7.0 नॉगट के अलावा किसी और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। वेबसाइट पर स्मार्टफोन मॉडल नंबर SM-J700T और सर्टिफिकेशन ID WFA64700 और सर्टिफिकेशन की तारीख 24 अगस्त 2017 का जिक्र किया गया है। अब चूंकि इस डिवाइस को दो बार वाईफाई सर्टिफिकेशन मिला है, तो उम्मीद की जा सकती हैं कि इसमें जल्द ही नॉगट अपडेट मिलेगा। 

 

स्पेसिफिकेशनः

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5.5-इंच का HD डिस्प्ले है और यह डिवाइस 1.2GHz स्नैपड्रैगन 615 क्वाड-कोर प्रोसेसर पर चलता है। इसमें 1GB रैम व 16GB इंटरनल स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा अौर  5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए डुअल सिम, LTE (4G), वाईफाई, वाईफाई डायरेक्ट, वाईफाई हॉटस्पॉट, ब्लूटूथ 4.1, A2DP, NFC, FM रेडियो, माइक्रो USB पोर्ट, GPS/AGPS, ग्लोनास आदि हैं। इस डिवाइस का कुल माप 152.2 x 79.1 x 7.9 मिमी और वजन 169 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static