टेस्टिंग के दौरान नजर अाई रोल्स रॉयस की नई SUV Cullinan

10/24/2017 6:28:09 PM

जालंधर- ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता कंपनी रोल्स रॉयस की जल्द लांच होने वाली नई कार SUV कुलिनन टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई है। कंपनी ने इस SUV में नई जनरेशन रोल्स रॉयस फैंटम 8 से कई स्टाइल और बॉडी पार्ट्स लिए हैं। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी इस कार के प्रोडक्शन मॉडल को अगले साल की शुरुआत में किसी भी वक्त लांंच कर सकती है।

PunjabKesari

फीचर्स

इस नई SUV को भी फैंटम 8 वाले एल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लैटफॉर्म पर बनाया गया है। नई कुलिनन SUV नए अलॉय व्हील्स और कैमुफ्लैग स्टीकर्स के पीछे छिपे कई बदलावों के साथ आएगी। नई SUV के पिछले हिस्से में बदलाव हुए हैं जिससे इसे फुल SUV लुक मिला है। कंपनी ने इस कार में प्रोडक्शन टेललैंप्स के साथ रियर बंपर को भी काफी बेहतर बनाया है।


इंजन 

रिपोर्ट के मुताबिक रोल्स रॉयस ने कुलिनन में 6.75-लीटर का वी12 इंजन दिया है जो इस कार को बेहद दमदार बनाता है। 

PunjabKesari

इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो रोल्स रॉयस ने इस SUV में प्रोटोटाइप जैसी स्टीयरिंग के साथ इंस्ट्रुमेंट क्लस्टर भी समान ही रखा है। इसके अलावा कार के इंटीरियर में इस्तेमाल की गई डिज़ाइन बिल्कुल नई है। कंपनी ने ऑल-टेरेन हाई-स्पीड व्हीकल में ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और ऑल व्हील ड्राइव फीचर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static