इन शानदार खूबियों के साथ लांच हुआ डिटेल का नया फीचर फोन

4/19/2018 7:46:09 AM

जालंधरः फोन निर्माता कंपनी डिटेल ने अपना नया फीचर फोन Detel D1 Talkey नाम से भारत में लांच कर दिया है। इस फीचर फोन की कीमत 699 रुपए है। इस फीचर फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका टॉकिंग फीचर है। बोलने वाले इस फीचर की मदद से जिन्हें पढ़ना नहीं आता है या कम दिखाई देता है, उन्हें इसे यूज करने में आसानी होगी। इसके अलावा, यह फोन पैनिक बटन और SOS अलर्ट खूबी के साथ आता है।


 
फीचर्सः

इस फोन में 1.8-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसमें स्टोरेज को 16GB तक बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में आपको ऑडियो और वीडियो प्लेयर की भी सुविधा मिलेगी।  अन्य फीचर्स की बात करें तो डिटल D1 टॉकी में डुअल सिम, ब्लूटुथ, डिजिटल कैमरा, क्वाड LED फ्लैश, कॉल ब्लैकलिस्ट, GPRS, वेब ब्राउजर और वायरलेस FM आदि फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 1050mAh की बैटरी है और ये पावर सेविंग मोड के साथ आता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static