Vivo के इस स्मार्टफोन की कीमत में हुई भारी कटौती

11/11/2017 9:50:58 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने अपने Vivo V5 Plus 64GB गोल्ड वेरियंट को भारत में इस साल की शुरूआत में 25,990 रुपए की कीमत में पेश किया था। वहीं, अब इस स्मार्टफोन की कीमत में कटौती की गई है और कटौती के बाद इसे अाप 19,990 की कीमत में खरीद सकते है।

 
Vivo V5 Plus के फीचर्सः

 डिस्प्ले   5.5 इंच (रेजोल्यूशन 1920x1080 पिक्सल्स)
 प्रोसैसर    1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर
 रैम    4GB
 इंटर्नल  स्टोरेज     64GB
 रियर  कैमरा    16MP 
 फ्रंट कैमरा  20MP/8MP
 बैटरी   3100mAh
 कनैक्टिविटी  4G  VoLTE, Bluetooth 4.1, A-GPS, GLONASS, डुअल सिम

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static