भारत में मिलने वाले सबसे बढ़िया 10 एंड्राइड टैबलेट्स

9/3/2017 10:34:50 AM

जालंधरः भारतीय बाजार में स्मार्टफोन के अलावा टैबलेट का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। टैबलेट कंप्यूटर और स्मार्टफोन दोनों की भूमिका निभा सकता है। बाजार में बड़ी संख्या में बजट टैबलेट मौजूद हैं। ऐसे में लोगों के लिए सही टैबलेट का चयन करना आसान नहीं होता। इसमें से ज्यादातर टैबलेट्स एंड्राइड जेलीबीन और एंड्राइड के ICS वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है। 

 

सैमसंग गैलेक्सी नोट 10.1 (2014 एडिशन)

यह भारत में मिलने वाले सबसे तेज़ काम करने वाले टैबलेट्स में से एक हैं। इसकी डिस्प्ले शानदार है।


नेक्सस 7 सेकंड जेन (2013)

यह गूगल के सबसे नए ऑपरेटिंग सिस्टम से लैस हैं, इस टैबलेट की डिस्प्ले शानदार है और इसमें बहुत ही बढ़िया स्पेक्स दिए गए हैं।


 
सोनी एक्सपिरिया टैबलेट Z

यह टैबलेट देखने में बहुत ही शानदार है। इसके साथ ही यह वेदरप्रोफ भी है। इसपर काम करना एक बहुत ही शानदार अनुभव है।

 

  
सैमसंग गैलेक्सी नोट प्रो 12.2

इस टैबलेट को एक बिज़नस टैबलेट की तरह पेश किया गया है। यह आपकी लैपटॉप से जुड़ी सभी जरूरतें तो पूरी नहीं करता लेकिन कई जरूरतें तो पूरा कर ही देता है।

 

 
सैमसंग गैलेक्सी नोट 8.0

यह एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है और यह S-पेन के साथ मिलता है। इस टैबलेट से मल्टीटास्किंग बहुत ही आराम से की जा सकती है।

 

 
हुवावे मीडियापैड 10 लिंक

इसका यूआई बहुत ही रोचक है। इसकी ऑडियो भी बहुत तेज़ है और इसमें क्वैड-कोर प्रोसेसर दिया गया है और यह टैबलेट गेमिंग और मल्टीटास्किंग करने के लिए बहुत ही बढ़िया है।


 
सैमसंग गैलेक्सी टैब 3

इसमें 7-इंच की डिस्प्ले दी गई है। इस टैबलेट को एक हाथ में आराम से पकड़ कर भी काम किया जा सकता है। इसका विडियो प्लेबैक बहुत ही अच्छा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static