16 नवंबर को Tesla लांच करेगी अपना Semi-electric Truck
11/7/2017 9:04:29 PM

जालंधर- इलैक्ट्रिक आॅटो कंपनी टेस्ला ने अाखिरकार अपने इलेक्ट्रिक सेमी ट्रक की लॉन्चिंग से जुड़ी आॅफिशल घोषणा कर दी है। कंपनी इस सेमी ट्रक को 16 नवंबर को लांच करेगी। टेस्ला यह नया ट्रक अमरीका स्थित अपनी फसिलिटी में लांच करगी और इसमें लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बैटरी व मोटर टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होगा।
टेस्ला अपने इस सेमी ट्रक की शुरुआती कीमत 1 लाख अमरीकी डॉलर के आसपास रख सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह सेमी ट्रक एक बार फुल चार्ज करने पर 200 से 300 मील की दूरी तय कर सकता है।
कंपनी ने इस ट्रक के कैबिन में सीटों को हाई रखा गया है। इसमें एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और एलईडी हेडलैम्प्स दिए गए हैं। इसमें नारंगी LED मार्कर लाइट्स हैं जो कि अमरीका में बड़े ट्रकों के लिए अनिवार्य है।