टैस्ला ने शंघाई में लॉन्च किया दुनिया का सबसे बड़ा सुपरचार्जर स्टेशन

1/2/2021 11:45:14 AM

ऑटो डैस्क: टैस्ला ने दुनिया के सबसे बड़े सुपरचार्जर स्टेशन को चीन में लॉन्च कर दिया है। इस बात की घोषणा कंपनी ने चाइनीज माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Wiebo पर दी है। शंघाई में लगाए गए इस सुपरचार्जर स्टेशन में 72 स्टाल्स लगे हैं। ये स्टेशन कंपनी द्वारा पिछले महीने फ्रेस्नो काउंटी, कैलिफोर्निया में लगाए गए 56 स्टाल्स स्टेशन से बड़ा है। इसके अलावा शंघाई का सुपरचार्जर स्टेशन पूरी तरह से कवर भी किया गया है जैसा कि आप तस्वीरों में भी देख सकते हैं।

 

ये स्टेशन शंघाई के जिंग इंटरनेशनल सेंटर में स्थित है। रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े सुपरचार्जर स्टेशन में 72 स्टाल्स जो लगे हैं इन्हें V2 सुपरचार्जर्स से लैस किया गया है जोकि 150KW की पावर पैदा करते हैं, वहीं कैलिफोर्निया के स्टाल्स 250KW V3 चार्जर्स से लैस किए गए हैं।

(टैस्ला मॉडल 3 और टैस्ला मॉडल Y EV V3 चार्जर से ही चार्ज होती हैं) आपको बता दें कि टैस्ला अब तक 20,000 मॉडल 3 EV को चीन में तैयार कर चुकी है। इन कारों में कुछ की कंपनी ने चीन में बिक्री की है, वहीं अन्य को यूरोप और अन्य बाजारों में एक्सपोर्ट किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static