Telenor ने पेश किया प्रीपेड पैक, हर रोज मिलेगा 1जीबी डाटा

4/11/2018 12:22:30 PM

जालंधरः नॉर्वे की दूरसंचार कंपनी टेलीनॉर ने अपने यूजर्स के लिए नया प्रीपेड पैक लांच किया है। कंपनी ने इस पैक की कीमत 349 रुपए रखी है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस प्लान में आपको Telenor नेटवर्क पर की जाने वाली सभी कॉल फ्री मिल रही हैं। 

 

349 रुपए का प्रीपेड पैकः

इस पैक में यूजर्स को हर रोज 1जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्रीपेड पैक की वैधता 56 दिनों की है। इस पैक में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स 100 फ्री SMS का लुफ्त उठा सकेंगे। इस पैक में आपको Telenor नेटवर्क पर की जाने वाली सभी कॉल फ्री मिल रही हैं। वहीं, दूसरे नेटवर्क पर कॉल करने के लिए FUP लिमिट तय की गई है। अगर आप दूसरे नेटवर्क पर वॉयस कॉल करते हैं तो उसके लिए प्रति दिन 300 मिनट और प्रति हफ्ते 1,200 मिनट की लिमिट है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static