टैलीग्राम एप पर हुआ साइबर अटैक, कम्पनी ने चीन को ठहराया दोषी
6/15/2019 9:53:41 AM
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2019_6image_09_50_229123127telegram.jpg)
- यूजर्स को सामने आए कनैक्शन इश्यूज
गैजेट डैस्क : टैलीग्राम एप पर हैकर्स द्वारा एक बहुत ही पावरफुल DDoS अटैक हुआ है। कुछ अमरीकी यूजर्स ने शिकायत करते हुए कहा है कि एप का उपयोग करते समय उन्हें कनैक्शन से जुड़ी समस्याएं आ रही हैं। जांच के बाद टैलीग्राम फाऊंडर पावेल ड्यूरोव ने इस अटैक को लेकर चीन को दोषी ठहराया है।
- उनका कहना है कि इस तरह के DDoS (डिस्ट्रीब्यूटेड डेनियल ऑफ सर्विस) अटैक के पीछे चीनी सरकार का हाथ है। जांच के दौरान पता लगा है कि सभी संदिग्ध IP अड्रैस चीन के हैं। ब्लूमबर्ग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि टैलीग्राम और फायरचैट जैसी एनक्रिप्टिड मैसेजिंग एप्स हांगकांग के एप्पल स्टोर पर ट्रैंड कर रही हैं। ऐसे में इस तरह के अटैक से कम्पनी के यूजर्स को नुक्सान हुआ है।