कोरोना वायरस: दूरसंचार संगठन ने की अपील, जिम्मेदारी से यूज़ करें इंटरनेट

3/26/2020 12:52:33 PM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए देश भर में लॉकडाउन की घोषणा हो गई है, इसी के चलते दूरसंचार कंपनियों के संगठन COAI (सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया) ने कहा है कि मोबाइल यूज़र्स जिम्मेदारी से इंटरनेट (डाटा) का इस्तेमाल करें, जिससे दूरसंचार नेटवर्क के बुनियादी ढांचे पर दबाव कम हो। ऐसा करने पर महत्वपूर्ण सेवाएं सुचारू रूप से चलू रह सकेंगी। 

  • सीओएआई ने ऐसे समय में लोगों से यह अपील की है कि वर्क फ्रॉम होम से कुछ दिनों में डाटा खपत में 30 फीसदी तक की तेजी आई है। सीओएआई के महानिदेशक राजन मैथ्यूज ने लोगों से बिना जरूरत इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करने की अपील की है। ताकि ऑनलाइन शिक्षा, डिजिटल स्वास्थ्य सेवाएं, भुगतान और इंटरनेट से जुड़ीं अन्य महत्वपूर्ण सेवाएं सुचारू एवं निर्बाध रूप से चल सकें। 

HD और अल्ट्रा HD कन्टैंट पर लगी रोक

इसके अलावा दूरसंचार नेटवर्क पर दबाव कम करने के लिए गूगल, फेसबुक, टिकटॉक, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, हॉटस्टार वायकॉम-18, एमएक्स प्लेयर, जी और सोनी जैसी वीडियो स्ट्रीमिंग कंपनियों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान HD और अल्ट्रा HD कन्टैंट पर 14 अप्रैल तक रोक लगा दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static