Tecno Camon 12 Air स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, यह है अब तक का सबसे सस्ता पंचहोल डिस्प्ले वाला फोन
10/15/2019 5:53:09 PM
गैजेट डेस्क : हॉन्ग-कॉन्ग की स्मार्टफोन मेकर कंपनी टेक्नो (Tecno) ने भारत में केमन 12 एयर (Tecno Camon 12 Air) स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह अब तक सबसे सस्ता पंचहोल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन है। कंपनी ने इसकी कीमत 9,999 रुपये रखी है। इस स्मार्टफोन की विशेषता है इसका पॉवरफुल प्रोसेसर और पंचहोल डिस्प्ले है। इस मिड-बजट स्मार्टफोन को फ्लिपकार्ट, अमेजन ऑनलाइन स्टोर और अन्य ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है। टेक्नो केमन 12 एयर बेबी ब्लू और स्टेलर पर्पल कलर में उपलब्ध है।
Tecno Camon 12 Air स्पेसिफिकेशन्स & फीचर्स
इस स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, ग्लोनेस, डुअल सिम और 3.5 एमएम जैक जैसे फीचर्स दिए हैं।
-
डिस्प्ले : 6.55-इंच
-
रेजोल्यूशन : 1600X720
-
रैम : 4GB
-
इंटरनल स्टोरेज : 64GB
-
प्रोसेसर : हीलियो P22 A
-
कैमरा : 16MP+5MP+2MP
-
ऑपरेटिंग सिस्टम : एंड्रॉइड पाई 9.0
क्या होता है पंच-होल डिस्प्ले ?
पंच-होल डिस्प्ले एक नए तरह का मोबाइल डिस्प्ले स्क्रीन है जहाँ सेल्फी कैमरा के लिए केवल एक पंच होल जितना स्पेस स्क्रीन पर दिया जाता है और बाकी पूरा पैनल डिस्प्ले की तरह काम करता है। इससे स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो बढ़ जाता है ताकि यूजर का व्यूविंग एक्सपीरियंस बढ़ जाए।