Tech Bulletin: टैक दुनिया की Weekly updates

3/25/2018 9:36:55 AM

जालंधरः टैक दुनिया में क्या हो रहा है। कौन-सी कंपनी ने अपना नया लेटेस्ट फोन लांच किया है या फिर कौन-सी कंपनी ने अपना सस्ता प्लान पेश किया है। अगर आप इससे जुड़ी सारी खबरें पढ़ना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए टैक वीकली अपडेट लेकर आए हैं। यहां आप टैक से जुड़ी हर खबर के बारे में पढ़ सकते हैं।

 

Idea ने पेश किए नए प्लान्स, यूजर्स को मिलेगी अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा

 

PunjabKesari

 

टैलीकॉम ऑपरेटर कंपनी आईडिया ने अपने यूजर्स के लिए दो नए प्रीपेड प्लान को लांच किया है। कंपनी ने इन प्लान्स को 998 रुपए और 1,298 रुपए की कीमत के साथ पेश किया है। इन दोनों प्लान में क्रमशः रोज 5 जीबी और 7 जीबी डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज SMS जैसे फायदे मिल रहे हैं।

 

भारत में फुल-स्क्रीन डिस्प्ले और notch के साथ लांच हुअा Vivo V9 स्मार्टफोन

 

PunjabKesari

 

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वीवो ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Vivo V9 को भारत में लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। वहीं, यह स्मार्टफोन 2 अप्रैल से Vivo के व्यापक डीलर नेटवर्क के माध्यम से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। इस फोन की प्री-बुकिंग आज से शुरू हो जाएगी। 

 

फोर्ड ने भारत में लांच किया Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट, जानें फीचर्स

 

PunjabKesari

 

वाहन निर्माता कंपनी Ford ने भारत में EcoSport को नए Titanium+ पेट्रोल वेरिएंट में लांच किया गया है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 10.47 लाख रुपए  है। कंपनी ने अपनी इस नए मॉडल की कार में 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है। इसके साथ ही कार के इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं।

 

लांच हुअा Jio का नया हॉटस्पॉट डिवाइस, कीमत 999 रुपए

 

PunjabKesari

 

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने नया JioFi 4G LTE हॉटस्पॉट डिवाइस को लांच कर दिया है जिसकी कीमत 999 रुपए रखी गई है। इस नए मॉडल का नाम JioFi JMR815 है। कंपनी ने दावा किया है कि, इस हॉटस्पॉट डिवाइस की डाउनलोड स्पीड 150Mbps तक है वहीं इसकी अपलोड स्पीड 50Mbps तक है। कंपनी ने अपने इस डिवाइस को 'डिजाइन्ड इन इंडिया' का टैग दिया गया है।

 

गूगल प्ले स्टोर में जुड़ा प्ले इंस्टेंट फीचर

 

PunjabKesari

 

अमरीकी मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने अपने प्ले स्टोर एप्प के लिए प्ले इंस्टेंट फीचर को जारी कर दिया है। इस नए फीचर के तहत यूजर्स प्ले स्टोर एप्प में गेम का प्रीव्यू देख पाएंगे। आसान शब्दों में कहे तो यूजर्स प्ले स्टोर में एप्प को इनस्टॉल और डाउनलोड किए बिना ही गेम का प्रीव्यू देख पाएंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static