Auto Expo 2018: माल ढ़ोने के काम आएगा टाटा का नया INTRA1

2/15/2018 10:21:07 AM

नई दिल्लीः सुविधाजनक तरीके से माल ढ़ोने के लिए टाटा ने नए INTRA1 से पर्दा उठाया है। कंपनी ने बताया है कि इसे नैक्सट जनरेशन प्लैटफोर्म पर बनाया गया है। इसमें कार के जैसा कैबिन बनाया गया है जो सफर को और भी आरामदायक बना देगा।  इसके AC मॉडल को जल्द की कंपनी उप्लब्ध करेगी। 

 

स्पैसिफिकेशन्स

इंजन  0.8L Dicor
मैक्सिमम पावर  30KW
मैक्सिमम टार्क  96NM
बैटरी  12 V.55AH
फ्यूल कपैसिटी  30 लीटर

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static