Tata Sky का नया ब्रॉडबैंड प्लान, 300Mbps की स्पीड से मिलेगा 500GB डेटा

8/29/2020 3:42:23 PM

गैजेट डैस्क: टाटा स्काई ब्रॉडबैंड ने अपने ग्राहकों के लिए जबरदस्त ब्रॉडबैंड प्लान पेश किया है। इस प्लान के तहत यूजर्स को 300Mbps की स्पीड से 500GB डेटा उपयोग करने को मिलेगा। हालांकि डेटा लिमिट पूरी हो जाने के बाद स्पीड घटकर 3Mbps की रह जाएगी। इस प्लान की मंथली कीमत 1470 रुपये है।

आपको बता दें कि कंपनी फिक्स्ड जीबी प्लान के साथ डेटा रोलओवर (बचा हुए डेटा अगले महीने जुड़ जाना) ऑप्शन और फ्री राउटर की सुविधा भी देती है। इस प्लान का मंथली, क्वॉर्टर्ली, सेमी ऐनुअल, और ईयरली सब्सक्रिप्शन लिया जा सकता है।

नया प्लान फिलहाल बेंगलुरु, चेन्नई, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, नई दिल्ली, पिंपरी चिंचवड, पुणे और थाने जैसे सर्किल्स में ही उपलब्ध है।

PunjabKesari

अन्य प्लान्स

कंपनी 5 फिक्स्ड जीबी प्लान्स ऑफर करती है, जिनकी कीमत 790 रुपये से 1470 रुपये तक है। इनके अलावा अगर आप  अनलिमिटेड प्लान लेना चाहते हैं तो आपके लिए कंपनी 950 रुपये से 1900 रुपये तक के प्लान्स उपलब्ध करा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

static