जल्द सड़क पर दौड़गी टाटा सिएरा ईवी, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

4/7/2022 5:23:22 PM

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने साल 2020 में ऑटो एक्स्पो में टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक को पेश किया था। अब कंपनी ने इसकी बुकिंग शुरू कर दी है। इसकी जानकारी खुद कंपनी ने दी है। बुकिंग के बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि कार बहुत जल्द मार्केट में लॉन्च होगी। ये कार सिंगल चार्ज में 590 की रेंज देगी। 

PunjabKesari
टाटा सिएरा इलेक्ट्रिक में क्या-क्या मिलेगा
टाटा सिएरा ईवी की लंबाई 4.1 मीटर है। इसमें 12.12 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें आईआरए प्लेस प्रो कनेक्ट फीचर्स हैं। इसमें 7.7 इंच का प्लाज्मा स्क्रीन इस्तेमाल है, जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर है। साथ ही इसमें विशाल पेनारोमिक सनरूफ दिया गया है। इस कार में 360 डिग्री व्यू कैमरा मिलेगा, जिसकी मदद से यूजर्स को पार्किंग और रिवर्स करने में आसानी मिलेगी। साथ ही इसमें 19 इंच का फोर एलॉय व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। न्यू सिएरा ईवी को ब्रांड के सिग्मा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। इस कार में हाई स्पीड वॉर्निंग सेंसर भी दिया गया है। इसमें यूजर्स को टर्न इंडिकेटर और डोर ओपेनिंग का वॉर्निंग साउंड भी मिलेगा।

PunjabKesari
बैटरी
टाटा सिएरा ईवी में 69kWh की बैटरी मिलेगी। इसे दो सेक्शन में बांटा गया है। एक सेक्शन के तहत बैटरी को फ्लोर में लगाया गया है, जबकि दूसरे बोट प्लोर के तहत इस्तेमाल किया गया है। यह कार दो वर्जन में उपलब्ध है, जो FWD (सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर) और AWD (टू इलेक्ट्रिक मोटर्स) हैं।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News

static