टाटा Nexon AMT की बुकिंग हुई शुरू, 11000 रुपए देकर बुक होगी कार

4/23/2018 1:04:55 PM

जालंधरः भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपनी नई नेक्सॉन एएमटी कार की बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक इस  कार को 11,000 रुपए में बुक करवा सकते है। टाटा की इस कार में अापको डीजल और अॉटोमैटिक का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा। इसके अलावा इसमें एएमटी ट्रांसमिशन सिंगल टॉप XZA+ ट्रिम भी दिया जा सकता है। 

 

इंजनः

इंजन की बात करें तो इस कार टाटा नेक्सॉन के नए मॉडल में 1.5 लीटर, 3 सिलिंडर, टर्बो पेट्रोल इंजन होगा। यह इंजन 110 हॉर्सपावर की पावर और 170 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।  

 

जानकारी के लिए बता दें कि टाटा की यह कार मई के पहले हफ्ते लांच की जी सकती है। इसके अलावा इसमें मल्टी ड्राइव मोड्स, इको , सिटी औक स्पॉर्ट में ड्राइव किया जा सकता है। कीमत की बात करें तो इस कार की कीमत सात से दस लाख रुपए के बीच हो सकती है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static