जनवरी में टाटा मोटर्स लॉन्च करेगी दो नई धांसू कारें
12/25/2020 4:08:48 PM
ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स इस जनवरी में भारतीय बाजार में दो नई कारें लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इनमें से पहली टाटा अल्ट्रॉज होगी जिसे कि 13 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा, वहीं दूसरी टाटा ग्रेविटस 7 सीटर कार होगी जिसका लोग लम्बे समय से इंतजार कर रहे हैं। इनके अलावा कंपनी अगले साल ही अपनी कॉन्सेप्ट मिनी SUV Tata HBX को भी लॉन्च करेगी, हालांकि इसे कब तक लाया जाएगा इसकी जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। टाटा हैरियर का पेट्रोल वर्जन भी कंपनी नए साल में बाजार में उतारेगी।
टाटा ग्रेविटस में मिलेगा 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर क्रायोटेक डीज़ल इंजन
टाटा ग्रैविटस में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर क्रायोटेक डीज़ल इंजन दिया जाएगा जो 168 बीएचपी की पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करेगा। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। कार की खासियतों की बात करें तो इसमें नया 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करेगा। इसमें ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड, क्रूज कंट्रोल, कीलेंस ऐंट्री और पुश बटन स्टार्ट जैसे फीचर्स दिए गए होंगे। कंपनी इसमें सनरूफ की सुविधा भी देगी। भारत में इस कार की टक्कर 2021 महिंद्रा XUV और MG हैक्टर प्लस जैसी कारों से होगी।
वहीं बात की जाए नई टाटा अल्ट्रॉज की तो इसे फिलहाल 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर नेचुरली ऐस्परेटेड पेट्रोल और 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया जा रहा है। पेट्रोल इंजन 85bhp की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 89bhp की पावर और 200Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों इंजन ऑप्शन्स को 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। माना जा रहा है कि नई टाटा अल्ट्रॉज में कुछ नए फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं।