टाटा मोटर्स इस क्रिसमस के मौके पर पेश करेगी अल्ट्रोज़ का स्पैशल एडिशन
12/14/2020 12:43:42 PM
ऑटो डैस्क: टाटा मोटर्स नई अल्ट्रोज़ के स्पैशल एडिशन को इस क्रिसमस के मौके पर बाजार में उतारने वाली है। कंपनी ने नया टीजर जारी किया है जिसमें 'योर सैंटा अल्ट्रोज़' व 'कमिंग सून' लिखा हुआ है। टाटा मोटर्स ने अल्ट्रोज़ के इस नए एडिशन के डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं और इसमें कुछ स्पैशल फीचर्स भी दिए जा सकते हैं। टाटा अल्ट्रोज़ वर्तमान में कंपनी की लोकप्रिय प्रीमियम हैचबैक कार है जो पेट्रोल व डीज़ल इंजन के विकल्प के साथ उपलब्ध की गई है। पिछले कुछ समय से कंपनी इस कार के लिए टर्बो इंजन को भी टैस्ट कर रही है, ऐसे में इसमें टर्बो इंजन भी मिल सकता है। इस वेरिएंट में रियर वाईपर, डायमंड कट अलॉय व्हील्स व कंट्रास्ट रंग के स्किड प्लेट दिए गए होंगे।
जानकारी के लिए बता दें कि टाटा अल्ट्रोज़ के टर्बो वेरिएंट में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जो 108 बीएचपी की पॉवर व 140 न्यूटन मीटर का टार्क जेनरेट करता है।