टाटा मोटर्स ने भारत में लांच किया Tigor का AMT वेरिएंट

2017-11-02T16:42:22.11

जालंधर- भारत की प्रसिद्व वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कॉम्पैक्ट सिडान कार टिगोर के ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन (AMT) वेरियंट्स- XTA और XZA को लांच कर दिया है। XTA  की कीमत 5.75 लाख रुपए और XZA वेरियंट की कीमत 6.22 लाख रुपए है। बता दें कि ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली की हैं।

 

इंजन 

कंपनी ने इन दोनों ही वेरियंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन लगाए हैं। पेट्रोल वर्जन में 1.2 लीटर का इंजन लगा है, जो 85 पीएस की पावर और 114 एनएम का टॉर्क देगा। वहीं डीजल वर्जन में 1.05 लीटर का इंजन लगा है, जो 70 पीएस की पावर और 140 एनएम का टॉर्क देगा। 

PunjabKesari
मैन्युअल ट्रांसमिशन

दोनों इंजन 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस होंगे और टाटा टिगोर एएमटी में क्रीप फीचर के साथ नया स्पोर्टस मोड भी दिया गया है। 

 

फीचर्स

टॉप मॉडल कार (XZA) के फीचर्स की बात करें तो इसमें कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं, जिसमें प्रोजेक्टर हेडलैंप, अलॉय वील्स, केबिन में एसी वेंट और लाउडस्पीकर के एक्स्ट्रा सेट शामिल हैं। बात करें जाए सेफ्टी की तो इसमें ड्यूल एयरबैग्स के अलावा लोड लिमिटर्स वाले सीट बेल्ट्स लगाए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static