भारत में लॉन्च हुआ iQOO Z9x स्मार्टफोन, शानदार खूबियां से है लैस

5/16/2024 4:59:51 PM

गैजेट डेस्क. iQOO Z9x स्मार्टफोन भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। भारत से पहले ये फोन चीन और मलेशिया में लॉन्च किया जा चुका है। यह फोन अमेजन के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। iQOO Z9x फोन की सेल 21 मई से शुरू होगी। यह फोन दो कलर ऑप्शन -टॉरनेडो ग्रीन और स्टॉर्म ग्रे में लाया गया है। चलिए जानते हैं इस फोन के बारे में...


कीमत

PunjabKesari
iQOO Z9x स्मार्टफोन तीन स्टोरेज वेरिएंट- 4GB+128GB, 6GB+128GB और 8GB+128GB में पेश किया गया है। 4GB+128GB की कीमत 12,999 रुपये, 6GB+128GB की कीमत 14,499 रुपये और 8GB+128GB की कीमत 15,999 रुपये है। 

स्पेसिफिकेशन

PunjabKesari
डिस्प्ले- iQOO Z9x में 6.72-इंच का डिस्प्ले मिलता है, जिसे 120Hz का रिफ्रेश रेट और 1000nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है।

प्रोसेसर- इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट दिया गया है। इसे बेहतर प्रदर्शन और कम उर्जा की खपत के लिए डिजाइन किया गया है।

स्टोरेज- इस फोन में 8GB रैम फीचर और 8GB वर्चुअल रैम मिलता है, जिसे 1TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

बैटरी-  iQOO Z9x में 6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन महज 30 मिनट के चार्ज पर 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप देगा और इसकी बैटरी लाइफ 2 दिन तक की होगी।

कैमरा- इसमें 50MP का मुख्य कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static