भारत में लॉन्च हुआ Tata Harrier का Dark Edition, कीमत 16.7 लाख रुपए से शुरू

8/31/2019 3:45:12 PM

ऑटो डैस्क : Tata Motors ने अपनी लोकप्रिय कार Harrier के Dark Edition को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.76 लाख रुपए रखी गई है। इस कार में एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर तक सब कुछ पूरी तरह से ब्लैक कलर में दिया गया है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि हैरियर डार्क एडिशन में कुल मिला कर 14 नई चीजों को शामिल किया गया है जो इसे और भी खास बनाती हैं। 

PunjabKesari

SUV में किए गए बदलाव

इस कार के इंटीरियर को पूरी तरह से ब्लैक कलर से बनाया गया है। SUV के स्टैंडर्ड वेरियंट में जहां डैशबोर्ड पर फॉक्स वुड का प्रयोग किया गया है वहीं डार्क एडिशन में उस जगह पर ब्लैकस्टोन मैट्रिक्स इंसर्ट दिए गए हैं। इसके अलावा कुछ जगाहों पर गनमेट ग्रे फिनिश दी गई है। नए वेरियंट में ब्लैक लैदर सीट्स के साथ डोर पैड्स और अंदर की डोर हैंडल पर भी ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें 17-इंच के ब्लैकस्टोन अलॉय वील्ज मिलेंगे। 

PunjabKesari

इंजन 

हैरियर के इस नए वेरियंट में भी रेग्युलर हैरियर में मिलने वाला 2.0-लीटर का 4-सिलिंडर डीजल इंजन लगा है जो 3,750 rpm पर 138 bhp की पावर व 350 Nm का टार्क जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static