टाटा डोकोमो ने लांच किया नया प्रीपेड प्लान, रोज दे रही 2 जीबी डाटा की सुविधा

5/31/2018 9:19:06 AM

जालंधरः दूरसंचार सेवाए देने वाली कंपनी टाटा डोकोमो ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक और नया प्लान लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 148 रुपए है। कंपनी इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 2 जीबी 3जी डाटा ऑफर कर रही है। साथ यूजर्स इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग का भी लुफ्त उठा सकते हैं। इतना ही नहीं, कंपनी यूजर्स को रोज 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर कर रही है। बता दें कि प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।

 

PunjabKesari

 

229 रुपए का प्लानः

आपको बता दें कि इससे पहल कंपनी ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए एक 229 रुपए वाला प्लान लांच किया था। इस प्लान में यूज़र्स को 35 दिनों के लिए प्रतिदिन 1.4GB डाटा मिल रहा है यानी कुल मिलाकर यूजर्स को 49 जीबी डाटा मिलेगा। इन प्लान की वैधता 35 दिनों की है। इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड वॉइस कॉल्स और प्रतिदिन 100 SMS की सुविधा मिलेगी। 

 

PunjabKesari

 

साथ ही यूजर्स कंपनी की साइट्स पर फ्री में रोमिंग इनकमिंग और आउटगोइंग की सुविधा का लुफ्त उठा सकेंगे। यह प्लान मौजूद और नए सभी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। बता दें कि डोकोमो की 4 जी सर्विस भारत में उपलब्ध नहीं है, इसलिए यह डाटा 3 जी नेटवर्क पर ही उपलब्ध होगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static