Tata Docomo के बाद अब बंद हो सकती है यह कंपनी
12/8/2017 10:24:58 AM

जालंधरः टैलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एयरसेल जल्द भारत में अपनी सर्विस को बंद कर सकती है। कहा जा रहा है कि कंपनी भारत के 6 शहरों में अपना कारोबार बंद करने वाली है, जिनमें उत्तर प्रदेश (वेस्ट), हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र-गोवा और हिमाचल प्रदेश सर्किल शामिल हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी के पास 4जी स्पेक्ट्रम नहीं है, जबकि मार्केट 4जी की ओर मूव कर रहा है और साथ ही कंपनी पर करीब 20,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। बता दें कि कंपनी के पास करीब 8.9 करोड़ यूजर्स हैं और टावरों की संख्या करीब 40,000 है। हालांकि कंपनी ने इस मामले पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।