Tata Altroz iTurbo 22 जनवरी को होगी भारत में लॉन्च, शुरू हुई बुकिंग

1/16/2021 4:33:18 PM

ऑटो डैस्क : टाटा मोटर्स 22 जनवरी को भारत में Tata Altroz iTurbo कार को लॉन्च करेगा। इसके लिए कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। इस कार को बुक करवाने के लिए 11,000 रुपये की टोकन अमाउंट देनी पड़ेगी। टाटा मोटर्स ने पिछले साल Tata Altroz कार को लॉन्च किया था। अब इसी का नया वैरिएंट iTurbo यानि कि इंटेलीजैंट Turbo को पेश किया जाएगा। कंपनी प्रतिनिधियों की माने तो यह कार 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार सिर्फ 11.9 सेकंड्स में हासिल कर लेती है। iTurbo की माइलेज की बात की जाए तो 18.13 किलोमीटर प्रति लीटर दौड़ेगी। यह कार आईआरए कनेक्टेड तकनीक से लैस है।

इंजन की पॉवर

iTurbo में 1.2-लीटर का टर्बो पैट्रोल इंजन लगाया गया है जो 110bhp की मैक्सिमम पावर और 150 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। जोकि रेगुलर मॉडल की तुलना में लगभग 28 फीसदी ज्यादा पावर और 24 फीसदी ज्यादा टॉर्क होगा। इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bharat Mehndiratta

Recommended News

Related News

static