वर्ष 2021 तक भारत में आएंगे सस्ते 5G डिवाइस: Jio

10/27/2018 1:21:10 PM

गैजेट डेस्क- राजधानी में आयोजित हो रही इंडिया मोबाइल कांग्रेस (IMC) में रिलायंस जियो ने कहा है कि भारत में वह 2021 से सस्ती 5 जी सर्विस प्रवाइड कराने के बारे में विचार कर रहा है। कंपनी के प्रेजिडेंट मैथ्यू ऊमन ने कहा, 'भारत में 5G की टेक्नॉलजी 2019-20 में आ जाएगी लेकिन ज्यादातर लोगों के लिए सस्ती सर्विस भारत में 2021 से ही मिल सकेगी। हमें भारत के हर कोने में 5G टेक्नॉलजी ले जाने की जरूरत है। हमारे पास 2021 तक ही ऐसी सस्ती डिवाइस उपलब्ध हो सकेंगी जो 5G प्लैटफॉर्म को सपॉर्ट कर सकें।' 

PunjabKesari
5G डिवाइस

उन्होंने कहा कि अभी तक 5G टेक्नॉलजी पर चलने वाले मोबाइल डिवाइस उपलब्ध नहीं है लेकिन माना जाता है कि ऐसी डिवाइस 2019 तक आने लगेंगी। अभी जियो को 5G इंटरनेट के ट्रायल के लिए स्पेक्ट्रम दिया गया है। 

PunjabKesariटैरिफ

मैथ्यू ने यह भी कहा कि अभी टेलिकॉम टैरिफ को बढ़ाया नहीं जा सकता है क्योंकि अभी भी कई लोग फीचर फोन्स का इस्तेमाल कर रहे हैं और स्मार्टफोन पर अपग्रेड नहीं हुए हैं। कंपनी ने 5G टेक्नॉलजी पर चलने वाली स्वीडिश कंपनी एरिक्सन की ड्राइवरलेस कार को भी प्रदर्शित किया। इसके अलावा उन्होंने कहा, 'अभी भी लगभग 40 करोड़ लोग फीचर फोन का इस्तेमाल करते हैं इसलिए अभी उन तक पहुंचे बिना टैरिफ नहीं बढ़ाया जा सकता है।' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static