बिक्री के लिए उपलब्ध हुआ स्वाइप Elite Pro स्मार्टफोन

11/8/2017 1:24:39 PM

जालंधरः घरेलू स्मार्टफोन निर्माता स्वाइप ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन Elite Pro के नाम से भारत में लांच किया है, जिसकी कीमत कीमत कंपनी ने 6,999 रुपए रखी है। वहीं, अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदने के इच्छुक है तो हम आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से स्नैपडील पर 6,666 रुपए की कीमत के साथ उपलब्ध है। 

 

स्वाइप Elite Pro स्मार्टफोन के फीचर्स

 

डिस्प्ले 5 इंच की HD डिस्प्ले (रेजल्यूशन 1280 x 720 पिक्सल)
प्रोसैसर  1.4 GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर 
रैम 3GB
इंटर्नल  स्टोरेज 32GB
माइक्रोएसडी  कार्ड 128GB
रियर कैमरा 13MP
फ्रंट कैमरा 8MP
बैटरी    2500mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम     एंड्रॉयड 6.0
कनैक्टिविटी

4G-LTE VoLTE, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 b/g/n, GPS

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static