सुजुकी ने पेश किया एक्सेस 125 का नया कलर वेरिएंट

7/15/2017 3:25:09 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने अपने 125cc स्कूटर एक्सेस को अब नए मैट कलर्स में पेश किया है। इसे डिस्क ब्रेक के साथ पेश किया गया है। नए एक्सेस की कीमत 59,063 (एक्स शो रूम दिल्ली) रखी गयी है। 125cc सेगमेंट में सुजुकी का एक्सेस अपने फीचर्स, लुक्स, माइलेज और पॉवरफुल परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। 

acc

इसके इंजन की बात करें तो एक्सेस में 125cc का इंजन लगा है जोकि 8.7बीएचपी की पॉवर और 10.2Nm टॉर्क पैदा करता है। इसका इंजन ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। कंपनी का दावा है, एक्सेस 125 एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static