भारत में जल्द लांच होगी Suzuki की यह दमदार बाइक

2/25/2018 11:04:17 AM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी अपनी नई बाइक GSX-S750 को भारत में लांच करने वाली है। कंपनी अपनी इस नई बाइक को मई-जून तक लांच कर सकती है और इसकी अनुमानित कीमत 8 लाख रूपए से कम रहने की उम्मीद की जा रही है। हांलाकि इसके बारे में सुजुकी ने अभी तक कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है। भारत में नई GSX-S750 का मुकाबला ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्रिपल और कावासाकी निंजा Z900 से होगा।

 

PunjabKesari

 

749cc का दमदार इंजन

कंपनी ने अपनी इस बाइक में 749cc का इन-लाइन, फोर सिलिंडर इंजन लगा है जो 110PS की पावर और 81Nm का टॉर्क देगा, इसके अलावा इसमें 6 स्पीड गियर दिए हैं।


ब्रेकिंग सिस्टम

तेज रफ्तार में बाइक को सुरक्षित रोकने के लिए इसके दोनों व्हीलर्स में डिस्क ब्रेक दिए गए हैं और कंपनी ने बाइक को ट्रैक्शन कंट्रोल जैसे एडवांस्ड फीचर से भी लैस किया है।

 

PunjabKesari


सेफ्टी फीचर्स 

सुजकी GSX-S750 में एबीएस (एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) और मोनोशॉक मिलेगा की भी सुविधा मिलेगी। बता दें कि इस बाइक की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच होने के बाद ही पता चल सकेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static