Suzuki Access 125 ड्रम ब्रेक अलॉय व्हील वेरिएंट हुई लॉन्च

8/12/2019 6:20:34 PM

ऑटो डेस्क : Suzuki Motorcycle India ने भारत में एक्सेस 125 स्कूटर का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। इस नए वेरिएंट स्कूटर में अलॉय व्हील्स के साथ ड्रम ब्रेक सेटअप दिया गया है। कंपनी द्वारा इसकी कीमत 59,891 रुपये तय की गई है। इसके अलावा एक स्पेशल एडिशन को भी लॉन्च किया गया है  जिसकी कीमत 61,590 रुपये रखा गया है। 

 

Suzuki Access 125 के नए वेरिएंट पर कंपनी ने कहा 

 

PunjabKesari

 


Suzuki Motorcycle India के वाईस-प्रप्रेसिडेंट , सेल्स के मुताबिक कंपनी को पिछले महीनो में कस्टमर्स द्वारा अलॉय व्हील्स वाली स्कूटी सेगमेंट में अधिक डिमांड देखने को मिला जिससे सुजुकी एक्सेस स्कूटर को एक अलग जगह प्राप्त हुई है और इसी वजह से इन दो नए वेरिएंट को कस्टमर्स के लिए पेश किया गया है। 

 

Suzuki Access 125 ड्रम-ब्रेक अलॉय व्हील के फीचर्स 

 

यह चार कलर ऑप्शन : पर्ल डीप ब्लू , ग्लास स्पार्कल ब्लैक , मैटेलिक मैट फिब्रोइन ग्रे और पर्ल मिराज वाइट में पेश किया गया है। इसमें 124 cc इंजन , एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर अटैच्ड है। यह 8.7bhp का पॉवर देता है। इसमें इजी स्टार्ट सिस्टम , एंलार्ज फुट बोर्ड , लार्ज सीट , स्टाइलिश हेडलैम्प्स  और डिजिटल मीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Related News

static