सुजुकी जिम्नी को मॉडिफाई कर बना दिया मिनी मर्सिडीज़ जी-वैगन, देखें तस्वीरें

7/19/2020 1:03:07 PM

ऑटो डैस्क: सुजुकी जिम्नी एक हल्की, कॉम्पैक्ट और लोकप्रिय ऑफ रोड कार है जोकि ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ आती है। आज हम आपको एक ऐसी सुजुकी जिम्नी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे मर्सिडीज़ जी-वैगन के जैसे मॉजिफाई किया गया है। इस कार को तैयार करने के लिए फेक ब्राबस बॉडी किट का इस्तेमाल किया गया। आप देख कर हैरान रह जाएंगे कि इस छोटी SUV को मॉडिफाई करके मिनी-जी-वैगन जैसी लुक दी गई है और यह असली जी-वैगन के सामने सिर्फ आकार के मामले में अलग लगती है वरना इसके डिजाइन और लुक को बिल्कुल असली जी-वैगन के जैसा ही बनाया गया है।

PunjabKesari

इस सुजुकी जिम्नी का एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऑस्ट्रेलियन ऑटोमोटिव व्लॉगर ‘सुपरकार ब्लॉन्डी' ने जारी किया है, जिसमें वह दोनों कारों की तुलना करते हुए नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

कार में किए गए ये अहम बदलाव

  • इसके अगले हिस्से की बात करें तो यहां पर एक बड़ी ब्लैक्ड आउट ग्रिल का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें वर्टिकल क्रोम स्लेट के साथ ब्राबस का लोगो दिया गया।
  • इसमें दो राउंड प्रोजेक्टर हेडलैंप एंजल-आई LED DRL's के साथ दी गईं हैं।

PunjabKesari

  • इस कार के साइड प्रोफाइल में उसी तरह की ब्लैक स्ट्रिप शोल्डर लाइन दी गई हैं।
  • इसके 16-इंच के एलॉय व्हील भी नए हैं।

PunjabKesari

  • पिछले हिस्से में रूफ-माउंटेड स्पॉइलर और टेल-माउंटेड स्पेयर व्हील लगाया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static